सेवराई तहसील की ग्राम पंचायत बारा में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। हल्की बारिश में यहां मुख्य मार्ग पर पानी एकत्रित हो जाता है। इससे आवागमन दुश्वार रहता है। गंदगी से स्थिति नारकीय बनी रहती है। पूर्वी फुटबाल मैदान से गांव के अंदर मुख्य सड़क पर खड़ंजा तो लगा है, लेकिन अगल - बगल जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है। लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार रहता है।
सड़क के किनारे फैली गंदगी से सांस लेना दूभर रहता है। सड़क पर जगह - जगह गड्ढे भी बन गए हैं, जिसमें पानी भर जाता है। साइकिल, बाइक सवार अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। इन दिनों संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है, मगर यहां न तो सफाई पर कोई ध्यान दिया जा रहा है, और न ही दवा का छिड़काव हो रहा है। जफर खां, तुफैल खां, तौकीर खां, परवेज खां, एजाज अंसारी, हैदर खां आदि का कहना है कि मार्ग के निकट नाली निर्माण कराकर जल निकासी के लिए स्थाई रास्ता निकाल दिया जाए तो काफी सहूलियत होगी।