Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: परीक्षाफल देखते ही मेधावियों में खुशी की लहर दौड़ गई

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को दिन में घोषित कर दिया गया। परीक्षाफल देखते ही मेधावियों में खुशी की लहर दौड़ गई। घोषित नतीजों के अनुसार अधिकतर विद्यालयों का परिणाम बेहतर रहा। उधर, सफल हुए परीक्षार्थियों को परिजनों और जानने वालों ने बधाई दी। सीबीएसई बोर्ड के बाद यूपी बोर्ड ने भी शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम अपराह्न में घोषित किए। हालांकि परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राएं सुबह से ही उत्साहित रहे। 

परीक्षा फल घोषित होने से पूर्व ही अधिकांश छात्र-छात्राओं ने अपने मोबाइल पर बोर्ड की वेबसाइट देखनी शुरू कर दी थी जबकि कई साइबर कैफे में भी पहुंचे थे। नतीजे घोषित हुए तो उनकी खुशी का परावार न रहा। सफलता मिली तो वह खुशी से चहक उठे। ऐसे में एक दूसरे को बधाई दी। अभिभावक और परिवार में भी लोग परिणाम को लेकर उत्साहित रहे। 

घोषित परिणाम के अनुसार

हाईस्कूल में शहर के आदर्श इंटर कालेज के राकेश बिंद 92.80, रोशन यादव 91.16, मनीष यादव 90, आयूष पांडेय 86, लूदर्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज की अलफिया रेयाज 91.5, कृतिका राय 91.5, आयुषी मौर्य 91, मुस्कान पाल 91.33, संजना मौर्य 91.5, राजकीय सिटी इंटर कालेज के अमन राज 88.83, आशुतोष चौरसिया 88.33, आशीर्वाद 86.33, संकल्प श्रीवास्तव 86.33, शिवपूजन सिंह इंटर कालेज केलही के विद्यासागर मौर्या 91, प्रीति यादव 91, सविता यादव 90, नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज की अंजली वर्मा 84.3, सर्वोदय इंटर कालेज दौलतपुर की रीमा कुशवाहा 80.5, खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज यूसुफपुर (खड़बा) के अनुराग 93 एवं आराध्या सिंह ने 92, सरस्वती विद्या मंदिर में अंजली गुप्ता 86.33, अदिति राय 86 और आकांक्षा खरवार ने 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसी तरह इंटरमीडिएट में आदर्श इंटर कालेज के रविप्रकाश 92, अजय कुमार पांडेय 80, आदित्य चित्रांश 77, राजकीय बालिका इंटर कालेज की अर्चना यादव 83.2, आकर्षिका श्रीवास्तव 92.6, रोशनी सोनी 91.2, नाजिया जावेद 90.2, निधि वर्मा 87.6, शालिनी सिंह 87, राजकीय सिटी इंटर कालेज के अरविंद यादव 88.6, हिमांशु 87.8, उपेंद्र यादव 86.4, आकाश कुमार 86.3, विकास कुशवाहा 85.6, शिवपूजन सिंह इंटर कालेज केलही के विजय गोड़ 84, निकिता कुशवाहा 84, श्री शिव इंटर कॉलेज फरीदहा की गुड़िया यादव 89, रामजीत शिक्षा संस्थान की तान्या यादव ने 88, सरस्तवी विद्या मंदिर में आंचल जायसवाल 81, जयति वर्मा 80.2 और रोशनी जायसवाल ने 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.