Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग पूरी नहीं हुई तो 26 को होगा रेल रोको आंदोलन

दानापुर रेल मंडल के गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संगठन के नेतृत्व में चल रहे ग्रामीणों का आंदोलन बुधवार को चौथे दिन भी अनवरत जारी रहा। 

क्षेत्र के करहिया, बारा, भतौरा, सायर, रायसेनपुर, खुदरा गदाईपुर समेत क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण व विभिन्न संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने धरने मे शामिल होकर आंदोलन का समर्थन किया। 

आंदोलनरत ग्रामीणों ने चेताया कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन 25 जुलाई तक चलेगा। 26 जुलाई को रेल रोको आंदोलन के तहत सुबह 11 बजे बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग जाम कर दिया जाएगा। धरनारत ग्रामीणों ने स्थानीय गांव सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामीणों से 26 जुलाई सोमवार को धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। 

धरने में ग्राम प्रधान बलवंत सिंह, पूर्व सैनिक के अध्यक्ष मारकंडेय सिंह, रेल सेवा समिति के अध्यक्ष हृदयनारायण सिंह, सुनील सिंह, आनंद मोहन सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविद्र सिंह, अमजद हुसैन, दुर्गा चौरसिया, राज चौरसिया, संतोष चौरसिया, भाजपा नेता मुरली कुशवाहा, बिमलेश सिंह, दामोदर सिंह, आदर्श सिंह, कुणाल सिंह, प्रशांत सिंह, चंदन सिंह आदि तमाम लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.