रेलवे ट्रैक पर पटरी बिछाने के लिए गार्डर लेकर छपरा जा रही मालगाड़ी शनिवार की शाम औड़िहार जंक्शन और सैदपुर स्टेशन के बीच शरीफपुर गांव के पास कपलिग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई। देर रात तक मरम्मत कार्य चलता रहा।
"बीच ट्रैक मालगाड़ी के खड़े होने से सारनाथ एक्सप्रेस व पवन एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है।"
रेलवे लाइन के दोहरीकरण के उपयोग में आने वाली रेल पटरी के गार्डर को लेकर वाराणसी से 12 बोगियों की मालगाड़ी छपरा जा रही थी। ट्रेन जैसे ही शरीफपुर नहर के पास पहुंचीं तभी तेज आवाज के साथ पीछे से पांच बोगियों के मध्य कपलिग टूट गया। प्रेशरर रिलीज होते ही ड्राइवर को कपलिग टूटने का आभास हो गया जिससे धीमी रफ्तार में जा रही ट्रेन रोक दी गई। ट्रेन के दोनों हिस्सों के बीच दस फीट की दूरी बन गई। आनन-फानन रेलवे के अधिकारियों ने वाराणसी से एआरटी टीम को मौके पर बुलाया। देर रात कपलिग का मरम्मत कार्य चलता रहा।