स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को घर से गंगा में स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत हो गयी। रामपुर गंगा घाट के किनारे कुछ ग्रामीण गाय-भैंस चरा रहे थे। तभी एक युवक को स्नान करते हुए देखा, लेकिन कुछ देर तक वह बाहर नहीं निकला, तो कुछ शंका हुई। इसके बाद कुछ देर तक इंतजार करने के बाद भी वह जब गंगा से नहीं निकला, तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और इसकी सूचना तत्काल ग्रामप्रधान को दी। इसके बाद वहां काफी भीड़ जुट गयी।
मछुवारों व गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। जहां इसकी जानकारी गांव में होते ही देर तक घर नहीं आने पर उस युवक के परिजन भी वहां पहुंचे। जहां उसके परिजन ने उसकी पहचान रामपुर के ही प्रशांत कुमार (24) पुत्र प्रेमशंकर सिंह के रूप में की। युवक को मृत देख परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। वहीं गांव में कोहराम मच गया। परिजन ने बताया कि सुबह घर से 10:00 बजे गंगा घाट नहाने के लिए अकेले प्रशांत निकल गया था। पर, क्या पता था कि वह फिर घर नहीं लौट पायेगा। मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जहां पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
युवक दो भाई व एक बहन में वह सबसे बड़ा था। घर पर ही रहकर वह अपना कामधाम करता था। छोटा भाई बाहर नौकरी करता है। पिता उसके घर पर ही रहकर खेती का काम करते हैं। मौत की सूचना होने के बाद मां सुभद्रा देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि एक युवक शनिवार की सुबह गंगा में स्नान करने के लिए गया था, जिसकी डूबने से मौत हो गई है। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।