वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग जाम करने के मामले में आरोपित समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव को बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते चार जून को वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर गाजीपुर जिले के वृंदावन गांव निवासी शहीद सैनिक अभिषेक यादव के शव को बीच सड़क पर रखकर चार घंटे तक उत्पात मचाया गया था।
उस दिन रोडवेज और एसडीएम की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की घटना भी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर पूर्व एमएलसी विजय यादव समेत 30 लोगों को नामजद किया था। इस मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार खानपुर थानाक्षेत्र के इशोपुर निवासी कमलेश यादव ने कहा कि मुख्य अभियुक्त खुलेआम घूम रहा है और जिला प्रशासन के इशारे पर मुझे गिरफ्तार किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं,पुलिस चार जून की घटना का वीडियो पिछले कई दिनों से खंगाल रही है। उपद्रव में शामिल लोगों को वीडियो और फोटोग्राफी के माध्यम से चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
खानपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हाईवे जाम करने, रोडवेज बस, निजी वाहनों सहित उप जिलाधिकारी सैदपुर के गाड़ी की तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही उपद्रव में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई भी कराई जाएगी।