उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रवक्ता, राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा, 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विज्ञापन के अनुसार राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 124 पदों पर भर्ती की जाएगी। आज से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इसके साथ ही आज इस परीक्षा के लिए डिटेल्ड विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। जिससे उम्मीदवार योग्यता और आवेदन शुल्क आदि के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
उम्मीदवार ऑनलाइन 19 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों का एक जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए। 40 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पूर्व तथा एक जुलाई 2020 के बाद नहीं होनी चाहिए। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है।
Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Purvanchal News |