प्रदेश के 75 में से 45 जिलों में बुधवार को मिले नए केसों की संख्या इकाई में पहुंच गई है। इनमें 27 ऐसे जिले हैं, जिनमें नए 5 से भी कम नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 709 नए केस मिले जबकि इसी अवधि में नए केसों से दोगुने से भी काफी अधिक 1706 लोग कोरोना से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए। इस दौरान पूरे प्रदेश में 89 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभियान की तरह चले ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के कारण ही तेजी से कोरोना का पराभव हो रहा है। यही कारण अब यहां पॉजिटिविटी दर मात्र 0.3% रह गई है, जबकि रिकवरी दर बेहतर होकर 98% हो गया है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 2 लाख 89 हजार 809 टेस्ट हुए। इसमें 1,29,016 सैम्पल आरटीपीसीआर के माध्यम से जांचे गए। प्रदेश में अब तक 5,21,19,163 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 12,959 कोरोना मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि अब तक कुल 16,66, 601 हजार लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से जारी है। बीते 24 घंटे में 4,30,617 लोगों को टीका-कवर मिला है। इनमें से 2,29,994 लोग 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। प्रदेश में अब तक 2,11,50,258 वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।