ट्रेन में चेनपुलिंग की घटना धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगी है। इससे ट्रेन समय से अपने गन्तव्य तक नहीं पहुंच पाती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
पटना से कोटा जा रही स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार की दोपहर चेनपुलिंग कर दिया गया, जिससे ट्रेन स्थानीय बाजार स्थित रेलवे फाटक से ठीक पहले जाकर खड़ी हो गयी। वहीं ट्रेन के खड़ी होते ही रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया। जब तक ट्रेन का वैक्यूम प्रेशर ठीक किया जाता, तब तक रेलवे फाटक बंद रहा, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी, वहीं कुछ लोग फाटक के नीचे से जान जोखिम में डालकर इस पार से उसपार होते रहे। ट्रेन करीब 25 मिनट तक खड़ी रही। ट्रेन 2:11 बजे पहुंची और वैक्यूम ठीक होने के बाद 2:35 बजे खुली।
एक टिप्पणी भेजें