उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर रविवार की देर शाम साढ़े आठ बजे अज्ञात चार पहिया वाहन ने सामने से बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में बाइक पर सवार दो फुफेरे भाई सहित तीन की वाहन से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद जमानिया सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस टीम पहुंच गई और पूछताछ में जुट गई। तीनों युवक बहन के घर कलेवा पर गए थे।
जानकारी के अनुसार, रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उतरौली गांव निवासी गंगासागर राम(30) अपने फुफेरे भाई दिलदारनगर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी रमेश राम(26) और गांव के ही मित्र अशोक पासवान(27) के साथ शहर कोतवाली के फुल्लनपुर स्थित अपने बहन के घर कलेवा लेकर गए थे। बीते 20 जून को गंगासागर राम की बहन रूमन राम की शादी नगर के फुल्लनपुर में हुई थी। वहां से देर शाम करीब आठ बजे तीनों एक ही बाइक पर घर उतरौली लौट रहा थे।
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साईतबांध के पास देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बारा की ओर से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित वाहन ने बाइक में सामने से धक्का मार दिया। हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। चालक वाहन रोकने के बजाए तीनों युवकों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक गंगासागर राम हैंडपंप बनाने का मिस्त्री था। इधर दुर्घटना की जानकारी होते ही जमानिया सीओ हितेंद्र कृष्णा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।
वहीं दुर्घटना की जानकारी होते ही परिजन थाने पहुंच गए। जमानिया सीओ हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।