जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। रविवार को छह मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की ओर से गठित टीम लगातार लोगों को मास्क पहनने व कोविड-19 से बचाव के लिए शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए अपील कर रहे है।
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटने लगी है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। अबतक छह लाख 64 हजार 857 संदिग्ध मरीजों का सैंपल की जांच की गई है, जिसमें छह लाख 27 हजार 612 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल संक्रमितों की संख्या 21482 हो गई है। जिसमे 233 मरीजों की चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। 20813 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं तो इलाज के दौरान 259 लोगों की जान भी जा चुकी है। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित करने में सर्वे टीम जुटी हुई है।
एसीएमओ व नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी हो गया है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। छह मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमित मरीजों के परिजनों को होम क्वारंटीन रहने के लिए निर्देशित किया गया है। इनके सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।