हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही हरिद्वार-बलसाड एक्सप्रेस के बी -1 एसी कोच में यात्रियों को एक सांप दिखाई दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया। एक यात्री ने ट्रेन में सांप होने की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम दिल्ली को दी।
बी 1 एसी कोच में सांप होने की जानकारी मिलने पर दूसरे कोच के यात्रियों में भी दहशत फैल गई। यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे टीटीई से गाड़ी रुकवाने का आग्रह किया। यात्रियों की मांग थी कि बिना जांच के वे सीट पर नहीं बैठेंगे। इसके बाद मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जीआरपी के जवानों ने बी-1 कोच सहित अन्य डिब्बो की भी तलाशी ली, पर सांप नही मिला।
इसके बाद भी यात्रियों में दहशत थी। वे उस कोच में बैठने को तैयार नहीं थे। उनका मानना था कि सांप कहीं छुपा होगा, गाड़ी चलते ही फिर निकल सकता है। ऐसे में वे इस कोच में सफर नहीं करेंगे। स्टेशन अधीक्षक अमर यादव ने बताया कि बी वन कोच के यात्रियों को दूसरे डिब्बे में बैठाकर 9:22 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।