चर्चित बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के साथ बिल्थरारोड के जिलापंचायत सदस्य जनार्दन यादव की मिली फोटो की तफ्तीश में लगी पुलिस की जांच को लकर बवाल मच गया है। वार्ड सं. 28 से निर्दल जिलापंचायत सदस्य हुए कांग्रेसी नेता जनार्दन यादव ने उभांव थाना पुलिस पर आधी रात को घर पहुंचने और परिजनों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
जनार्दन यादव ने पुलिस के इस कार्रवाई को सत्तापक्ष के दबाव में परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। जिसके बाद रविवार को सपा के पूर्व मंत्री नारद राय, अंबिका चैधरी, संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, गोरख पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव समेत अनेक सपाई दिग्गज उनके घर पहुंचे। जहां जिपं सदस्य जनार्दन यादव तो नहीं मिले किंतु उनके परिजनों से सपा नेताओं ने मुलाकात की।
इस दौरान पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि वे पार्टी नेताओं के साथ जिलापंचायत चुनाव के लिए वोटरों से मुलाकात कर रहे है। जिलापंचायत सदस्य के साथ पुलिस द्वारा किसी तरह के दबाव दिए जाने संबंधित घटना की जानकारी से सीधे इंकार किया। माना जा रहा है कि सपा ऐसे आरोपों से दूर रहकर अपना ध्यान सिर्फ चुनाव जीतने पर लगा रही है। इस दौरान सपा नेताओं ने जिलापंचायत सदस्य के पुत्र को सपा की टोपी पहनाया और पार्टी के समर्थन में नारे भी लगाए।
जिपं सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सभी के परिजनों के संपर्क में है पुलिसः एसओ
उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने कहा कि जिलापंचायत सदस्य जनार्दन यादव की एक फोटो मुख्तार अंसारी के साथ मिली है। जिसके कारण उनके मुख्तार ग्रुप के साथ कनेक्शन की जांच की जा रही है। उनके घर मणीपुर के नंबर की एक संदिग्ध स्कार्पियो भी है। जिस पर लगा नंबर फर्जी है। जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य द्वारा आधी रात को परेशान करने संबंधित लगाएं गए आरोप को फर्जी और बेबुनियाद बताया। कहा कि बिल्थरारोड के सभी पांच जिलापंचायत सदस्यों की सुरक्षा को लेकर वे लगातार सक्रिय हैं और सभी के परिजनों के संपर्क में है। हालांकि अभी क्षेत्र के सभी जिपं सदस्य अपने घर नहीं है।
Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Purvanchal News |