Top News

एक हफ्ते में कोलकाता, दिल्ली और मुम्बई की उड़ानें फिर से होंगी शुरू

कोरोना संक्रमण की दर कम हुई तो घरेलू उड़ानों की संख्या दोबारा बढ़ने लगी है। पिछले 15 दिनों में छह उड़ानें बहाल हुई हैं। आने वाले समय में सात उड़ानें और शुरू होंगी। अप्रैल के अंत तक कोरोना के कारण लखनऊ एयरपोर्ट आने जाने वाली उड़ानों की संख्या 27 रह गई थी। सोमवार तक यह 33 हो गई है।

अब लखनऊ से जाने वाली उड़ानों की संख्या 17 हो गई है। औसतन 16 उड़ानें आ रही हैं। बीते 24 घंटों में इन उड़ानों से 1943 यात्री दूसरे शहरों के लिए रवाना हुए जबकि 1386 यात्री लखनऊ पहुंचे। गो एयर की करीब 19 उड़ानें मई माह के अंत तक ग्राउंड हो गई थीं। अब एक एक कर दोबारा शुरू हो रही हैं। इनमें लखनऊ कोलकाता की जी8- 281 और जी8-282 शामिल है। इसके अलावा लखनऊ अहमदाबाद और लखनऊ दिल्ली की उड़ानें भी बहाल हो गई हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो भी एक हफ्ते में लखनऊ कोलकाता और लखनऊ चंडीगढ़ की उड़ानें बहाल करने जा रहा है। 

कोविड के कारण लगा था झटका

जनवरी से लेकर मार्च तक का समय विमानन क्षेत्र के लिए सही रहा। इसके बाद जैसे जैसे कोविड पैर पसारता गया उड़ानों की संख्या यात्री न मिलने के कारण घटती चली गई। मार्च से मई तक घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय मिलाकर कुल 316 उड़ानें कम हो गईं। 

इन रूटों पर बहाल हो रही उड़ानें

  • दिल्ली के लिए बढ़ेंगी उड़ानें
  • गो एयर ने अहमदाबाद की उड़ान बहाल की
  • गो एयर ने कोलकाता की उड़ान बहाल की
  • इंडिगो कोलकाता और चंडीगढ़ उड़ान बहाल करेगा

Post a Comment

और नया पुराने