जिले में कोरोना का संक्रमण को रोकने के लिए संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई जा रहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सर्वे टीम सर्दी, बुखार से ग्रसित मरीजों को भी चिंहित कर सूची तैयार करने में जुटी है। सूची के आधार पर संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच मेडिकल टीम के द्वारा की जाती है। मंगलवार को 1230 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है।
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच लगातार कराई जा रहीं है। चिकित्सकों की टीम के द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। एसीएमओ व नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क मे आने से संक्रमित होने वाले मरीजों के आंकड़ा बढ़ रहे है। इससे बचाव के लिए सतर्कता जरुरी है। 1230 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।