पीजी कालेज में स्नातक और परास्नातक के प्रथमवर्ष को छोड़कर अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं पांच जुलाई से शुरू होंगी। परीक्षा शुरू होने से पूर्व अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए छात्र-छात्राएं सोमवार को कालेज में स्थित पुस्कालय भवन में पहुंची। इस दौरान कालेज प्रशासन की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी। कालेज परिसर में छात्र-छात्राएं बिना मास्क पहने व उचित दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। जिन छात्रों का पुस्तकालय में पैसा बाकी रहा, वह छात्र जमा कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया।
पीजी कालेज प्रशासन की ओर से परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गए है। कोविड-19 के कारण बीए प्रथम वर्ष व एमए प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं करायी जाएगी। इन छात्रों को बिना परीक्षा कराए हीं प्रोन्नत किया जाएगा। जबकि बीए दूसरा वर्ष, तीसरा वर्ष व एमए दूसरा वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा से पूर्व छात्रों को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद हीं छात्रों को परीक्षा में सम्मलित होने के प्रवेश पत्र कालेज प्रशासन की ओर से दी जाती है।