स्थानीय किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास एक इनोवा कार बलिया लोगों को छोड़कर वापस लौटते समय गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गयी। यह गनीमत रही कि उसमें चालक के अलावा अन्य कोई सवार नहीं था और उसका चालक भी बाल-बाल बच गया।
बताया जाता है कि इनोवा कमर्शियल कार वाराणसी से बलिया के लोगों को लेकर छोड़ने गयी थी। वापस लौटते समय सिधागरघाट पेट्रोल पंप के पास बड़े-बड़े गड्ढों होने के कारण कार अनियंत्रित होकर दस फुट नीचे खाई में जा गिरी। यह संगोग रहा कि उस समय कार में कोई यात्री सवार नहीं था। चालक सीट बेल्ट बांधे हुए था, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। सिधागरघाट से कासिमाबाद मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसके कारण आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। कार के खाई में पलटने के पीछे कारण भी सड़क पर बने गड्ढे हैं। आये दिन हो रही ऐसी दुर्घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने तुरंत ही सिधागरघाट से कासिमाबाद दस किलोमीटर मार्ग को ठीक कराये जाने की मांग की है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।