क्षेत्र में बाजार व चौराहे पर सोमवार की रात जर्जर विद्युत तार टूटकर गिर गया। इससे बाजार सहित पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सोमवार से ही बाधित है। बिजली न होने से लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र में आए दिन जर्जर विद्युत तार टूट कर गिरते रहते हैं। कई बार तो लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं। बाजार व सोनबरसा गांव में तो स्थिति और भी गंभीर है। यहां जर्जर तार इतने नीचे लटके हुए हैं कि हाथ ऊपर करें तो छू जाए। अभी कुछ दिन पहले गेहूं का बोझ लादकर ले जा रहे वाहन में तार छू जाने से उसमें आग लग गई और पूरा बोझ जल गया। किसी तरह ग्रामीणों ने चालक की जान बचाई।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से की, लेकिन आज तक जर्जर तारों को नहीं बदला गया। वहीं चौराहे से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक गए हाईटेंशन तार के नीचे जाली नहीं लगाई गई है। उपखंड अधिकारी संजीव कुमार भास्कर ने बताया कि स्टोर से नया तार मिल गया है। बहुत जल्द ही जर्जर विद्युत तारों को बदल दिया जाएगा।