Top News

उधर प्रदेश के लिए राहत की खबर, 22 जिले ऐसे हैं, जहां सक्रिय केसों की संख्या 100 से भी कम

कोरोना के भीषण संताप को झेल चुके यूपी के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब दो माह पूर्व वाले स्तर पर पहुंच गया है। मसलन सक्रिये केस 2 अप्रैल के स्तर पर और नए केस 24 मार्च के स्तर पर पहुंच गया है। मतलब, यह कि सोमवार 7 जून को प्रदेश के 22 जिले ऐसे हैं, जहां सक्रिय केसों की संख्या 100 से नीचे गिरकर दहाई अंकों में सिमट गई है। वहीं 16 जिलों में सक्रिय केस 150 से भी कम हो गए हैं जबकि 7 जिले ऐसे हैं, जहां 200 से कम सक्रिय केस हैं।

उधर, प्रदेश के 75 जिलों में से आधे से भी अधिक 48 जिलों में नए केसों की संख्या 10 से नीचे पहुंच गई है। इनमें दो जिले में नए केसों की संख्या शून्य पर पहुंच चुकी है जबकि 27 जिलों में तो 5 से भी कम नए केस सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या भी तिहाई अंकों से नीचे गिरकर दहाई अंकों में पहुंच गई हैं। 

इस प्रकार से सोमवार को प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या जहां 15,681 पहुंच गई। वहीं नए केसों की कुल संख्या एक हजार से नीचे 727 पहुंच चुकी है जबकि कोरोना संक्रमण से 81 लोगों की मौत हुई है।

दहाई अंकों में सक्रिय केस वाले जिले

अम्बेडकरनगर, औरैय्या, फिरोजाबाद, सीतापुर, ललितपुर, भदोही, बदायूं, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद, चंदौली, बलिया, हाथरस, श्रावस्ती, बांदा, कन्नौज, फतेहपुर, चित्रकूट, कासगंज, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा तथा कौशाम्बी।

150 से कम सक्रिय केस वाले जिले

प्रतापगढ़, संभल, मुरादाबाद, बाराबंकी, गोण्डा, सुलतानपुर, रामपुर, बलरामपुर, महाराजगंज, बहराइच, मऊ, अमेठी, संत कबीर नगर, बस्ती, एटा तथा जालौन।

200 से कम सक्रिय केस वाले जिले

हापुड़, मैनपुरी, अमरोहा, ‌उन्नाव,अलीगढ़, इटावा तथा बिजनौर। 

10 से नीचे के नए केस वाले जिले

कौशाम्बी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कासगंज, चित्रकूट, फतेहपुर, कन्नौज, बांदा, श्रावस्ती, हाथरस, बलिया, चन्दौली, फर्रुखाबाद, मिर्जापुर, बदायूं, भदोही, ललितपुर, सीतापुर, फिरोजाबाद, औरैय्या, अम्बेडकरनगर, जालौन, एटा, अमेठी, मऊ, बहराइच, महाराजगंज,बलरामपुर, सुलतानपुर, गोण्डा, बाराबंकी, मुरादाबाद, संभल, प्रतापगढ़, बिजनौर, इटावा, अमरोहा, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मथुरा, हरदोई, सोनभद्र, जौनपुर, देवरिया, पीलीभीत, अयोध्या तथा आजमगढ़।

 5 से नीचे के नए केस वाले जिले

कौशाम्बी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कासगंज, चित्रकूट, फतेहपुर, कन्नौज, बांदा, श्रावस्ती, बलिया, मिर्जापुर, भदोही, ललितपुर, सीतापुर, फिरोजाबाद, अम्बेडकरनगर, जालौन, एटा, अमेठी, मऊ, महाराजगंज, बलरामपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर, मथुरा तथा सोनभद्र।

Post a Comment

और नया पुराने