भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पूनम मौर्या ने शनिवार को जिला कचहरी स्थित रायफल क्लब में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। अब उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। पूनम मौर्या ने कहा कि भाजपा के 'सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र को ध्यान में रखकर कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी। कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी जी का संसदीय क्षेत्र होने के नाते विकास के कार्य तेज गति से हो रहे है फिर भी मेरी कोशिश रहेगी की जिले की सभी पंचायत क्षेत्रो का चहुंमुखी विकास हो, सभी पंचायतो में लोगो को शुद्ध जल, अच्छी सड़क, पानी निकासी के लिए सीवर एवं बिजली मिले।
पंचायत क्षेत्र में सर्वसुविधा युक्त स्वास्थ्य केंद्र, बच्चों के शिक्षा के लिए आधुनिक प्राथमिक विद्यालय हो। पूनम मोर्या ने आगे कहा कि ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए जो भी जरूरी कार्य होंगे वो सभी कार्य मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि हम बिना किसी भेद भाव के सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वाश के मूल मंत्र के साथ समान रूप से सबके विकास की चिंता करते है निश्चित रूप से संगठन व जनप्रतिनिधियों के साझा प्रयास से भाजपा काशी क्षेत्र की सभी 12 पंचायत अध्यक्ष पद की सीटों पर विजय पताका फहराएगी।
इस अवसर पर काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, जिला प्रभारी सलिल विश्नोई, राज्यमंत्री अनिल राजभर, रविन्द्र जायसवाल, सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक गण सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र नारायण सिंह, डा. अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, मेयर मृदुला जायसवाल, पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष डा. दयाशंकर मिश्र "दयालु", प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, आरपी कुशवाहा, नवीन कपूर,सुरेश सिंह, सुनीता सिंह,आलोक श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह गौतम आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Purvanchal News |