कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के कगार पर है। अब स्वस्थ्य विभाग की ओर से तीसरी लहर से बचाव की के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल परिसर में पीडियाट्रिक आइसीयू (पीकू) तैयार की जा रही है। दस बेड का वार्ड बनाया गया है, वहीं दूसरें वार्ड को भी पीकू वार्ड को पूर्ण करने का कार्य चल रहा है।
अस्पताल में 100 बेड का पीकू वार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह वार्ड 10-12 साल के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगे। इसमें वेंटीलेंटर की सुविधा रहेगी। वहीं विभाग की ओर से सीएचसी पर भी 10-10 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड बढ़ाएं जाएंगे। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व सिलेंडर को लेकर भी तैयारी चल रहीं है, जिससे तीसरे लहर में इसकी कमी न हों। वहीं बालरोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की जा रहीं है, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए दिवारों पर कार्टून भी बनाए जा रहें है। सीएमएस डा. राजेश कुमार सिंह ने वार्ड में सभी व्यवस्थाओं से लैस करने के लिए शासन को पत्र भी भेजा है। इसमें एक-एक पोर्टेबल एक्स-रे व इसीजी मशीन सहित 50 बेड, 30 आक्सीमीटर की मांग की है। इन सभी सुविधाओं को पूर्ण होने के बाद जिला अस्पताल में बच्चों के इलाज में परेशानी नहीं होगी।
Latest Ghazipur Hindi News | Ghazipur News | Daily Ghazipur News | Latest News Ghazipur | Ghazipur Today News | Ghazipur News in Hindi | Breaking Ghazipur News | Ghazipur News Headlines