टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। कोरोना वैक्सीन लेने के लिए शुक्रवार को भी युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए युवा सुबह दस बजे हीं केंद्र पर पहुंच रहें है।
केद्रों पर लोग टीका लेने के लिए लाइन में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 18 से 44 वर्ष की आयु की कुल आबादी करीब पंद्रह लाख के आसपास है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द इन लोगों को वैक्सीन देने में जुट गई है। युवाओं के टीकाकरण के लिए अलग से भी केंद्र बनाए गए है। वहीं वर्क प्लेस पर हीं 18 प्लस से ऊपर के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र बने है। नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को 18 प्लस के 1792 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।
Latest Ghazipur Hindi News | Ghazipur News | Daily Ghazipur News | Latest News Ghazipur | Ghazipur Today News | Ghazipur News Headlines