एनएच-24 स्थित बाइपास रेल फाटक के डाउन लाइन का बूम बुधवार की रात नौ बजे पिकअप के धक्के से टूट गया। इससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
रात करीब 10 बजे पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने टूटे हुए बूम को ठीक किया। इस दौरान स्लाइडर गेट के सहारे ट्रेनों का परिचालन कराया गया। गेटमैन डाउन लाइन में ट्रेन गुजरने के बाद गेट खोल रहा था। इस दौरान बरुइन मोड़ की तरफ जा रहे पिकअप से बूम में धक्का लग गया। जब तक सूचना पाकर आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचते तब तक चालक फिकअप लेकर फरार हो गया। गेटमैन ने स्लाइडर गेट के सहारे ट्रेनों का परिचालन कराया। यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि रेल फाटक का बूम टूटने से ट्रेनों के परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें: