ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन जल्द ही वाईफाई सुविधा से लैस हो जाएगा। इससे यात्रियों को जहां नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं ट्रेन में आरक्षण की स्थिति और उसके आवागमन की भी असानी से जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए स्टेशन पर मशीन उपलब्ध करा दी गई है।
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय से मशीन सहित अन्य सामान स्टेशन पर आ चुका है। इसके संचालित होने के बाद यात्री मुफ्त में इंटरनेट सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें आसानी से ट्रेन और आरक्षण की स्थिति पता करने में आसानी होगी। यात्री ई-टिकट भी मोबाइल से निकाल सकेंगे। क्षेत्रीय लोगों ने मंत्रालय के इस फैसले पर प्रसन्नता जताई। स्टेशन अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही स्टेशन वाईफाई सुविधा से लैस हो जाएगा। विभाग द्वारा सामान भेजा जा चुका है।