कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के बाद एक-एक करके सभी ट्रेनें चलनी शुरू हो रही हैं। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी-गोंदिया-बरौनी विशेष गाड़ी का पुन: संचालन का आदेश दिया है। ये ट्रेनें बरौनी से 27 जून से और गोंदिया से 28 जून से प्रतिदिन चलेंगी।
इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। बरौनी-गोंदिया विशेष गाड़ी रविवार सुबह बरौनी से 10.05 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर से छपरा में दोपहर तीन बजे पहुंचेगी। सुरेमनपुर में दोपहर 03.34 तथा बलिया से शाम 04.15 मिनट पर पहुंचेगी।
जो गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी से होते हुए मिर्जापुर, विंध्याचल के रास्ते दूसरे दिन प्रयागराज, छिवकी के रास्ते गोंदिया पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गोंदिया-बरौनी विशेष गाड़ी 28 जून को गोंदिया से रात्रि 12 बजे प्रस्थान करेगी। लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 28 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।
छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा। फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा।
Latest Ghazipur Hindi News | Ghazipur News | Daily Ghazipur News | Latest News Ghazipur | Ghazipur News in Hindi | Breaking Ghazipur News | Ghazipur News Headlines