क्षेत्र के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल को खोलने की कवायद शुरू हो गई है। अब गंगा पार आवागमन करने वालों को नाव का सहारा लेना पड़ेगा। तहसील क्षेत्र से गंगा पार जमानियां, सेवराई तहसील के विभिन्न गांवों व सीमावर्ती बिहार के गांवों तक आवागमन के लिए शासन की ओर से बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल का निर्माण कराया गया।
निर्धारित अवधि के मुताबिक पीपा पुल का संचालन 15 अक्टूबर से 15 जून तक किया जाना है। बावजूद पुल को तैयार कर आवागमन बहाल होने में दिसंबर आ जाता है। इस वर्ष तो कटान के चलते पीपा पुल से आवागमन काफी बाधित रहा। अब विभाग की ओर से बालू में दबे व उस पर बिछाए गए लोहे के स्लीपर को हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है। स्लीपर हटने के बाद पीपा को खोलकर हटाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि बारिश होने से कार्य में व्यवधान हो रहा है। स्लीपर को हटाया जा रहा है।
Latest Ghazipur Hindi News | Ghazipur News | Daily Ghazipur News | Latest News Ghazipur | Ghazipur Today News | Ghazipur News in Hindi | Breaking Ghazipur News | Ghazipur News Headlines