कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सीएचसी पर भी विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। शासन के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में सोमवार को अपर निदेशक प्रयागराज डा. मोहन श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंकर तैयारियों का जायजा लिया। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्य तैयारियों का जायजा लेने के दौरान बिंदुवार जानकारी दी। एडी हेल्थ ने कार्य की रफ्तार को तेज करने और जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर ऑक्सीजन प्लांट व बच्चों के लिए 12 बेड का विशेष आईसीयू वार्ड बनाने के लिए कवायद जारी है। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. मोहन श्रीवास्तव द्वारा सबसे पहले बच्चों के लिए बनाए जा रहे आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों के लिए बनाया जा रहा दो कक्षों में 6-6 बेड विशेष आईसीयू वार्ड तैयार मिला, लेकिन वायरिंग का कार्य प्रगति पर था जिसे शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद सीएचसी पर लगने वाले आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे तो आक्सीजन प्लांट का कार्य धीमी गति से होने के कारण नाराजगी जताई। सीएमओ को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डा. धनंजय आनंद द्वारा बरगद और पीपल का दो पेड़ अपर निदेशक ने अस्पताल परिसर में लगाया। इस दौरान डा. अनिवेश सिंह, डा. हारून, फार्मासिस्ट महेंद्र , जितेंद्र आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।