रेलवे स्टेशन के डाउन रेल ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे दिलदारनगर निवासी 50 वर्षीय राजेश गुप्ता जमानियां रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म से रेल ट्रैक पार कर जा रहे थे। तभी डाउन लाइन से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में वह आ गये। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
रेल यात्रियों ने घटना की सूचना आरपीएफ को दी। इसके बाद आरपीएफ ने घटना की सूचना दिलदारनगर जीआरपी को देते हुए रेल ट्रैक पर पड़े शव को हटवाया। घटना की सूचना मृतक राजेश के परिजनों को मिलते घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि राजेश अभी चार दिन पूर्व जमानियां स्टेशन बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर हेल्फर के रूप पर काम करना शुरू किये थे। रेल लाइन पार करके किसी को दवा देने जा रहे थे, तभी वह मालगाड़ी की चपेट में आ गये। घटना होने के तीन घंटे बाद पहुंची दिलदारनगर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
Latest Ghazipur Hindi News | Ghazipur News | Daily Ghazipur News | Latest News Ghazipur | Ghazipur Today News | Ghazipur News in Hindi | Breaking Ghazipur News | Ghazipur News Headlines