Top News

गाजीपुर जिले में कोरोना से एक संक्रमित की मौत, 15 नए मरीज मिले

जिले में मंगलवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिल। जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 260 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। चिकित्सक सहित आशा व आंगनबाडी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहें है। कुल संक्रमितों की संख्या 21497 हो गई है। जिसमें 215 मरीजों की चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। 20823 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं। 

वहीं इलाज के दौरान 260 लोगों की जान भी जा चुकी है। अबतक छह लाख 66 हजार 832 संदिग्ध मरीजों का सैंपल की जांच की गई है, जिसमें छह लाख 30 हजार 890 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। संक्रमण से बचाव के शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें।

Post a Comment

और नया पुराने