टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर लोग कोरोना से खुद को सुरक्षित करने के टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। 18 प्लस से ऊपर व 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में टीका लगवाने के लिए उत्साह है।
इसी उत्साह में कई स्थानों पर भारी लापरवाही भी देखी जा रही है। टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। बुधवार को जिले कोरोना टीका लगवाने के लिए बने 78 केंद्रों 9432 लोगों ने कोरोना से सुरक्षा की पहली डोज ली है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पांच स्थानों पर टीकाकरण का हाल जाना।