राइफल क्लब गाजीपुर के सभागार में स्थानीय प्रशासन के साथ संयुक्त रूप में रोटरी क्लब गाजीपुर के द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे दिन 18 वर्ष से 45 वर्ष की श्रेणी में 80 तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में लगभग 47 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया |
कार्यक्रम में यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के तरफ से फेस शील्ड तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के तरफ से फेस मास्क का वितरण किया गया | रोटरी क्लब गाजीपुर द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आमजन को कोविड – 19 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्टीकर बांटा गया | आज कार्यक्रम में, रो० संजीव कुमार सिंह, रो० श्रवण कुमार सिंह, रो० विनय कुमार सिंह, रो० संतोष कुमार वर्मा, रो० चन्द्र मोहन केशरी, रो० अजय सर्राफ, रो० आनंद कुमार जयसवाल, रो० राजेश कुमार सिंह आदि रोटरियन सहित भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल ने अथक प्रयास किया है | अन्य दो बूथों में डॉ० एम०डी० लैब के 70 कर्मचारियों को टीका लगवाया गया |
इस अवसर पर डॉ० डी०पी० सिंह भी मौजूद थे| संवाददाता के कलम से मैं आज स्वयं व्यक्तिगत रूप से रिल्फे क्लब में चल रहे टीकाकरण स्थल पर उपस्थित रहा | पुरे कार्यक्रम के दौरान राइफल क्लब गाजीपुर के सभागार में टीकाकरण के लिए तीन काउंटर बनाये गए थे | कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार, राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन हो इसका दायित्व रोटरी क्लब द्वारा बेहतरीन कार्ययोजना के तहत किया गया, जिस किसी के पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क वितरित किया गया | कार्यक्रम में आये सभी लाभार्थियों को यथाशीघ्र टीका लग सके, काउंटर पर सेवार्थ उपस्थित सदस्यों के जलपान आदि की व्यवस्था के दायित्व का भी गाजीपुर जनपद की रोटरी क्लब ने बखूबी निभाया है|