पुलिस व स्वॉट टीम ने बुधवार को संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए करीब 71 किलो गांजा संग पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की कीमत खुले बाजार में तकरीबन आठ लाख रुपये होने का अनुमान है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया।
सुखपुरा के एसओ गगनराज सिंह तथा स्वॉट प्रभारी राम सजन नागर बुधवार को अपराधियों की धर-पकड़ के लिये चक्रमण कर रहे थे। इसी बीच सुबह के करीब 6.20 बजे बसंतपुर मोड़ के पास से गुजर रहे दो वाहनों को देख जवानों को संदेह हुआ। कुछ दूरी तक पीछा कर पुलिसकर्मियों ने दोनों गाड़ियों को रोक लिया। छानबीन शुरु हुई तो बोलेरो व एक अन्य कार में प्लास्टिक की छह बोरियों में रखा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों में सवार बैरिया थाना क्षेत्र के दलजीत टोला निवासी चंदन यादव, आशीष सिंह, घुरी टोला (सिताब दियारा) निवासी राजकुमार महतो, मानिक छपरा निवासी आकाश वर्मा, व भवन टोला निवासी सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पुलिस को आरोपितों के पास से कट्टा-कारतूस व आधा दर्जन मोबाइल मिले। थाने लेकर पहुंचे पुलिस के जवानों ने बरामद गांजा का वजन कराया तो वह करीब 71 किलो पाया गया। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बरामद गांजा की कीमत करीब आठ लाख रुपये हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में स्वॉट टीम के हेड कांस्टेबल अनूप सिंह, वेदप्रकाश दूबे, शशिप्रताप सिंह, विजय राय, रोहित यादव, अनिल पटेल के साथ ही सुखपुरा थाने के एसआई राम सिंह, सिपाही फौजदार यादव, शैलेंद्र यादव, विरेंद्र यादव, बलिराम तिवारी आदि थे।
Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Purvanchal News |