घरेलू कनेक्शन में चार महीने का बकाया होने पर उपभोकता की बिजली काटी जाएगी। तीन महीने तक का बकाया होने पर बिजली विभाग बिल जमा करने के लिए दबाव बनाएगा। व्यावसायिक बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिल जमा करना होगा।
बिजली विभाग ने बकाया वसूली के लिए इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह ने बताया कि तीन महीने का बकाया होने पर बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ता को फोन किया जाएगा। फिर भी बिल जमा नहीं होने पर विभाग के कर्मचारी घरों पर दस्तक देंगे। उन्होंने बताया कि चार महीना बीतने के बाद भी बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। व्यावसायिक उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली का बिल जमा करना होगा। बिजली विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए घरेलू उपभोक्ताओं पर सख्ती नहीं की जा रही है। महामारी से उबरने के बाद सभी तरह के उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल जमा करना होगा।
Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Purvanchal News |