स्वास्थ्य विभाग के पास कोविड वैक्सीन का स्टाक पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इस कारण मंगलवार को टीकाकरण होने की उम्मीद बहुत कम है। अभी आगे भी कितने बाद वैक्सीन उपलब्ध होगी, यह निश्चित नहीं है। इससे लोगोें में निराशा देखने को मिल रही है।
स्वास्थ्य विभाग के पास पिछले कई दिन से कोविड-19 वैक्सीन की कमी बनी हुई है। इसके चलते प्रतिदिन सात से आठ हजार लोगों का ही टीकाकरण हो पा रहा है, जबकि पहले 20-25 हजार लोगों का टीकाकरण प्रतिदिन हो रहा था। सोमवार को भी कुछ यही हाल रहा। अधिकतर सेंटरों पर समय से पहले ही वैक्सीन खत्म हो गई, जिससे लोगों को वापस लौटना पड़ा। पहले लोग टीकाकरण कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे, लेकिन अब जागरुकता आने से सेंटरों पर भीड़ लग रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि जिले में पिछले कई दिन से वैक्सीन की कमी बनी हुई है। आगे अभी कब मिलेगी, इसकी कोई सूचना नहीं है। जैसे ही वैक्सीन आएगी, लोगों को लगना शुरू हो जाएगा। बताया कि सोमवार को 9845 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक कुल चार लाख 67 हजार डोज लगाया जा चुका है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को छूटे पसीने
कोरोना की संभावित तीसरे लहर को लेकर आमजन वैक्सीन के प्रति जागरूक हुए हैं। सोमवार को कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवाओं की भीड़ उमड़ गई। इसको नियंत्रित करने में स्वास्थ्य कर्मियों के पसीने छूट गए। वैक्सीन को लेकर 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों में काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि भीड़ में मौजूद लोग न तो मास्क लगाए थे और न ही कोविड के नियमों का पालन कर रहे थे। सुबह स्लाट बुकिंग कराने वाले युवाओं की भीड़ सुबह उमड़ गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को कतारबद्ध कराया। वैक्सीनेशन केंद्र पर इतनी भीड़ में कैसे खुद को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है। एएनम कमला देवी, स्टाफ नर्स पुष्पा देवी, वार्ड ब्वाय महेंद्र व फार्मासिस्ट जितेंद्र नाथ शुक्ला लगे थे। फर्मासिस्ट ने बताया कि केंद्र पर 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य मिला है।
कम वैक्सीन आने से बगैर टीकाकरण लौट रहे लोग
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मागतपुर पर जरूरत से कम कोविड का टीका अा रहा है। ऐसे में बगैर वैक्सीनेशन के ही लोग लौट रहे हैं। जब से 18 प्लस लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ तब से केंद्र पर युवाओं की भीड़ जुटने लगी है। 45 से ऊपर तथा युवाओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिस प्रकार से वैक्सीन की जरूरत है उतना विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। केंद्र पर टीका रोज देर से आता है। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 100 लोग टीकाकरण के लिए आए थे। मात्र 60 लोगों का ही टीकाकरण कराया गया। शेष लोग दूसरे दिन बुलाए गए। इस मामले में फार्मासिस्ट वीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर टीका कम आया था।