पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां एवं प्रभारी निरीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने व क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु मुखबीर की सूचना पर उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव मय हमराहियान द्वारा वाले रक्साह रेलवे क्रासिंग के आगे नहर पुलिया के बगल निर्माणाधीन मकान के पास से अभियुक्तगण.
1. माइकल आकाश पुत्र माइकल अंजनी लू उम्र 21 वर्ष व 2. किशनदास पुत्र विज्जू दास उम्र 20 वर्ष निवासीगण पुरवाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर रोड राज्य उडीसा को गिरफफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से क्रमशः 02 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा व थाना जमानिया के चोरी के मुकदमा सम्बन्धित अ0सं0 87/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी गयी मशरूका 10000 रूपया बरामद किया गया। नाजायज गाँजा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 125/21 धारा 8/20 NDPS Act बनाम माइकल आकाश व मु0अ0सं0 126/21 धारा 8/20 NDPS Act बनाम किशनदास के पंजीकृत किया गया, तथा थाना जमानिया के मुकदमे मे बरामदगी के आधार पर 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त का उपरोक्त का नाम प्रकाश मे लाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
- माइकल आकाश पुत्र माइकल अंजनी उम्र 21 वर्ष
- किशनदास पुत्र विज्जू दास उम्र 20 वर्ष
- निवासीगण पुरवाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर रोड राज्य उडीसा
गिरफ्तारी का विवरणः-
- गिरफ्तारी का समय 08.20 बजे
- गिरफ्तारी का दिनांक 30.06.21
गिरफ्तारी का स्थान – रक्सहा रेलवे क्रासिंग के आगे स्थित नहर पुलिया के बगल निर्माणाधीन मकान वहद ग्राम रक्सहा 03 कि0मी0 उत्तर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
अपराधिक इतिहासः
- मु0अ0सं0 125/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दिलदारनगर गाजीपुर
- मु0अ0सं0 126/21 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दिलदारनगर गाजीपुर।
- मु0अ0सं0 87/21 धारा 379/411 भादवि थाना जमानिया गाजीपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव थाना दिलदारनगर
- का0 सत्येन्द्र कुमार यादव थाना दिलदारनगर
- का0 शत्रुन्जय यादव थाना दिलदारनगर
- का0 विष्णु कुमार थाना दिलदारनगर