मांगलिक आयोजनों की भरमार होने के चलते लाकडाउन की बंदी के बावजूद किसी रूट पर यात्रियों का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रेनों की व्यवस्था अब भी जरूरत के मुताबिक न होने से रविवार को घर से निकले लोगों को बलिया व गोरखपुर की ओर जाने के लिए रोडवेज की बसों का घंटों इंतजार करना पड़ा।
पिछले कई दिनों से गोरखपुर व बलिया रूट पर जबर्दस्त दबाव देखा जा रहा है। इस ओर जाने वाली बसें अन्य बस स्टेशनों से फुल होकर चल रही हैं। बसों के आने पर उनमें यात्रियों को बैठने की जगह ही नहीं मिलती है। रविवार की साप्ताहिक बंदी के चलते आम दिनों के मुकाबले कम ही संख्या में बसें दिखाई दीं। बलिया के लिए निकले नरेंद्र सिंह, पंकज गुप्ता, अर्चना राय आदि ने बताया कि दोहपर को रोडवेज आए जबकि शाम होने तक उन्हें कोई बस नहीं मिली। इस बीच एक बस आई भी तो उसमें बैठने की जगह नहीं मिली।
प्रकाशचंद्र, छोटेलाल, प्रभुनाथ, आशीष आदि ने बताया कि गोरखपुर रूट पर बसों की संख्या काफी कम है। तीन घंटों से कोई बस नहीं आई। दोनों ही रूटों के लोग इसी तरह घंटों परेशान रहे और देर शाम बसों के आने पर किसी तरह अपना सफर पूरा किया। यात्रियों ने मांगलिक आयोजनों तक दोनों ही रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है।