कोरोना कर्फ्यू समाप्त होते ही सीमेंट, मौरंग, बालू और सरिया के दाम बढ़ गये हैं। एक महीने के भीतर 5600 रुपये प्रति कुंतल बिक रही सरिया 5800 रुपये प्रतिकुंतल हो गई हैं। वहीं मौरंग 40 रुपये प्रतिघन फीट से बढ़कर 65 रुपये प्रतिघन फीट हो गया है। इसी प्रकार बालू 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये प्रतिघन फीट हो गया है। सीमेंट 50 किलो की बोरी 350 रुपये से बढ़कर 360 रुपये हो गई हैं। इसके अलावा टाइल्स के दाम भी 15 रुपये प्रतिवर्ग फीट बढ़ गया है। निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने से मकान बनाना महंगा हो गया है। लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। वहीं कारोबारियों के मुताबिक 15 जुलाई के आसपास खनन पर रोक लग जाती है। इसलिए आने वाले दिनों में दाम और अधिक बढ़ने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता ने बताया कि स्टील कंपनियों ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान ही सरिया के दाम बढ़ा दिये थे। इस समय बिक्री कम होने के बावजूद कंपनियां दाम बढ़ाना चाह रही हैं, लेकिन अभी पुराना माल ही डीलर नहीं बेच पाया है।
भवन निर्माण में तीन लाख रुपये का बोझ बढ़ेगा
भवनि निर्माण ठेकेदार रामबाबू रस्तोगी ने बताया कि पहले एक हजार वर्ग फीट का मकान बनाने में 10 लाख रुपये खर्च आता था, लेकिन निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने से करीब 13 लाख रुपये खर्च आयेगा। यानि तीन लाख रुपये जेब पर बोझ बढ़ेगा।
गिट्टी के दाम तीन रुपये प्रतिघट फीट बढ़े
लखनऊ ईट-भट्टा एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश मोदी ने बताया कि गिट्टी के दाम तीन रुपये प्रति घट फीट दाम बढ़े हैं। वहीं लखनऊ लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने बताया कि सरिया के दाम 400 रुपये प्रति कुंतल बढ़ गये हैं।
निर्माण सामग्रियों के दाम
निर्माण सामग्री 25 मई 27 जून
- बालू 20 रुपये प्रतिघट फीट 25 रुपये प्रतिघन फीट
- मौरंग 40 रुपये प्रतिघट फीट 65 रुपये प्रतिघटन फीट
- सरिया 5600 रुपये प्रति कुंतल 5800 रुपये प्रति कुंतल
- सीमेंट 350 रुपये 360 रुपये (50 किलो की बोरी)
- गिट्टी 51 रुपये प्रतिघन फीट 54 रुपये प्रतिघन फीट
- ईंट 7500 रुपये प्रति हजार 7500 रुपये प्रति हजार