सड़क से गुजर रही सवारियों से भरी मैजिक पर अचानक आम का पेड़ गिर गया। उसकी जद में आकर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसमें सवार चालक समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये। पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास से फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा।
बलिया की ओर से सवारी लेकर आ रही मैजिक एनएच 31 पर स्थित गोविंदपुर गांव के पास से गुजर रही थी। इसी बीच सड़क किनारे खड़ा आम का विशाल पेड़ अचानक उसके उपर गिर गया। इसके बाद गाड़ी में मौजूद लोगों में चीख-पुखार मच गया। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत कराने के साथ ही गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गये। बीचोबीच सड़क पेड़ के गिरने से बलिया-भरौली मार्ग पर आवागमन भी ठप हो गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सीएचसी नरहीं पर भेजवाया। घटना में मैजिक चालक नरहीं थाना क्षेत्र के इच्छा चौबे के पुरा निवासी सुनील यादव गंभीर रुप से घायल हुआ है, जबकि बाकि लोगों को हल्की-फुल्की चोंटे आयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संयोग से बड़ा हादसा टल गया है। पुलिस व लोगों ने पेड़ के डालियों को काटकर सड़क के अगल-बगल से रास्ता बनाया जिसके बाद आगवामन शुरु हो सका।