पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष धर-पकड़ अभियान के तहत रसड़ा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से मंगलवार की सुबह 8.15 बजे बजे 20 हजार का इनामी एवं डकैती, लूट तथा चोरी की घटनाओं में वांक्षित अंतरजपदीय बदमाश सूरज प्रकाश उर्फ सूरज राम पुत्र शिवधनी निवासी गोपालपुर निस्फी थाना रामपुर जनपद मऊ को रसड़ा के रोडवेज पश्चिमी गेट से मुखबिरी सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि 12-13 दिसम्बर 2020 को मध्य रात्रि छितौनी थाना रसड़ा में लालबहादुर यादव पुत्र विन्ध्याचल यादव के घर में घुस कर अज्ञात नकाबपोष व्यक्तियो ने घर में मौजूद परिजनों के हाथ- पैर बांधकर जेवर, गाड़ी का पेपर, बैंग व सोने चांदी के 75000 रुपये का कीमती जेवरात लूट लिया गया था। रसड़ा पुलिस विभिन्न धाराओं में अभियुक्त कमलेश कुमार राम पुत्र शिवनाथ, रमेश राम पुत्र बाबूलाल, छोटू राम पुत्र कन्हैया निवासीगण ग्राम बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके पास से पांच अंगूठी, एक मंगलसूत, दो चैन, कान का टप्स, कान की बाली आदि बरामद कर लिया था जबकि अभियुक्त सूरज प्रकाश उर्फ सूरज राम उसी समय से वांछित चल रहा था।
प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्या ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त सूरज प्रकाश थाना रामपुर जनपद मऊ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है जिसकी तलाश पुलिस को भी काफी समय से थी तथा पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 20 हजार का इनामी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, उप निरीक्षक संजय कुमार सरोज प्रभारी स्वाट टीम बलिया सहित रामसजन नागर स्वाट टीमबलिया, प्रमोद कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अतुल सिंह आदि शामिल रहे।