Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: महंगाई के चलते 6 माह में 10 हजार उपभोक्ताओं ने गैस लेना किया बंद

कोरोना काल से बढ़ी दुश्वारियों व महंगाई के कारण बीते छह माह में जिले में लगभग 10 हजार उपभोक्ताअें ने गैस लेना बंद कर दिया है। यह लोगों की परेशानी को दर्शाता एक बड़ा आंकड़ा है। 

अब रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद एक बार फिर लोग लकड़ी व ईंधन से चूल्हे पर खाना बनाने की ओर लौटने लगे हैं। आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। तीनों गैस एजेंसी में पंजीकृत छह लाख 27 हजार 392 उपभोक्ताओं में से लगभग आठ हजार उज्जवला व दो हजार सामान्य कनेक्शन मिलाकर कुल 10 हजार उपभोक्ता रसोई गैस नहीं ले जा रहे हैं।

यह हैं एजेंसीवार कनेक्शन

एजेंसी उज्जवला सामान्य

एचपी 43745 90707

इंडेन 127395 234305

भारत 52002 80161

उपभोक्ताओं को समय-समय पर किया जाता है जागरूक

जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि उज्जवला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं की जानकारी लेकर समय-समय पर उन्हें फोन से जागरूक किया जाता है। सभी पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि जो उपभोक्ता गैस नहीं ले पा रहे हैं, उन्हें छोटे सिलेंडर लेने के लिए जागरूक करें, जिससे महिलाओं को धुएं से होने वाली तमाम बीमारियों से बचाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.