गाजीपुर-बक्सर मार्ग पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला और उसका देवर सड़क पर जा गिरे। ट्रक महिला को रौंदता हुआ गुजर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क किनारे पर गिरने से युवक को गंभीर चोटे लगीं, जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया, वहीं मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए।
गुरुवार को नगसर थाना क्षेत्र के गगरन गांव निवासी पूजा देवी (35) पत्नी बलिराम तिवारी अपने देवर के साथ बाइक से बिहार प्रांत के बक्सर मायके जा रही थी। उसका देवर लल्लन तिवारी बक्सर के सोहनी पट्टी गांव जाना था तो किला मैदान के रास्ते को चुना। सुबह 11:30 बजे किला मैदान के पास तेज रफ्तार ट्रक गिट्टी लादकर आ रहा था और पीछे से हार्न सुनकर बाइक लेकर लल्लन सडक के एक किनारे हो गया लेकिन रफ्तार भरे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी तो पूजा सड़क पर जा गिरी, जहां ट्रक का अगला पहिया सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। देवर लल्लन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। पति बलिराम तिवारी सिकंदराबाद में ट्रक चलाता है और बुधवार को ही अपने घर गगरन से सिकन्दराबाद के लिए निकला था। पूजा के 10 व 12 वर्षीय दो पुत्र हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।