उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है। यूपी एक दिन में सबसे ज्यादा 3.07 लाख रिकॉर्ड टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यही नहीं 4 करोड़ 65 लाख टेस्ट करने वाला यूपी भी पहला राज्य है। सबसे ज्यादा नौजवानों को वैक्सीन का सुरक्षा कवर देने वाला देश का पहला राज्य भी यूपी है।
प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में टेस्ट कराने व ट्रेसिंग के जरिए प्रदेश में कोरोना की तीव्रता दिनों-दिन कम होती जा रही है। दैनिक नए केस की पुष्टि हो या फिर पॉजिटिविटी दर, लगातार गिरावट जारी है, तो रिकवरी दर बढ़कर 93.2 फीसदी हो गई है। इससे पहले, 30 अप्रैल को 03 लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे और रिकवरी रेट 74.1 फीसद था।
कोरोना काल के इस पीक अवधि से अगर ताजा स्थिति की तुलना करें तो महज 21 दिनों में एक्टिव केस में 72 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई और वर्तमान में 94,482 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। जबकि रिकवरी रेट 19.1 फीसदी की बेहतरी के साथ अब 93.2 फीसदी हो गई है। प्रदेश में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38,055 नए मामले सामने आए थे और तब से मामलों में गिरावट आ रही है। वहीं, 21 मई को जबकि प्रदेश में 03 लाख से ज्यादा टेस्टिंग की गई, उसमें मात्र 6,046 कोरोना मरीजों की ही पुष्टि हुई।
21 दिन में कम हुए 72 फीसदी मरीज
30 अप्रैल को हर 100 सैम्पल में से 14.1 फीसदी सैम्पल पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन ताजा स्थिति के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट महज 2.1 फीसद रह गई है। अपर मुख्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क नवनीत सहगल ने इस ट्रेंड को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि पिछले तीन सप्ताह में राज्य के टीपीआर में लगभग 13 फीसदी की कमी आई है जो कि एक अच्छा संकेत है।