सड़क हादसे में गुरुवार को अलग-अलग गांवों में बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत चिताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद स्वजन में कोहराम मच गया।
सैयदराजा थाना के परेवा मोड़ के समीप हाईवे पर गुरुवार की दोपहर पटना से बिहार जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इसमें पटना के रहने वाले चालक मनोज (40), छवि (38), 60 वर्षीया वृद्धा व दो बच्चे स्नेहा व परी घायल हो गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकलवाया। इसके बाद 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। अन्य का इलाज चल रहा है। कार में आगे बैठी छवि की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वृद्धा व बच्चों की हालत स्थिर है।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। उधर चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर गांव के समीप बोलेरो की चपेट में आने से जनकपुर निवासी ज्योति (10) की गुरुवार को मौत हो गई। वह चचेरे बड़े भाई की शादी में आई थी। घटना से शादी की खुशियां गम में बदल गईं। जनकपुर निवासी लालजी पत्नी व बच्चों के साथ भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। बरात जाने की तैयारी हो रही थी। गांधीनगर गांव में सड़क किनारे घर के पास दूल्हे का परछन किया जा रहा था। ज्योति भी वहीं मौजूद थी। इसी बीच चकिया-सैदूपुर मार्ग पर गुजर रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बालिका को धक्का मार दिया। आननफानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।