बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव में हुई मारपीट में रिटायर जेई की मौत हो गई। घटना में घायल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने नव निर्वाचित प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
बसवरिया ग्राम पंचायत के बहेलिया गांव में सोमवार को रिटायर जेई 78 वर्षीय रामजन्म यादव मिट्टी गिरवा रहे थे। इसको लेकर नव निर्वाचित प्रधान पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर हमला बोल दिया। इस घटना में रामजन्म के साथ ही 20 वर्षीय सुशांत, 20 वर्षीय प्रदीप यादव, 27 बर्षीय ज्ञानप्रकाश यादव घायल हो गये। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। चिकित्सकों ने रामजन्म और प्रदीप गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। हालांकि परिजन दोनों को लेकर गोरखपुर चले गये। इलाज के दौरान रामजन्म की मौत हो गई।
पुलिस ने जंगबहादुर यादव की तहरीर पर नव निर्वाचित प्रधान श्रीकांत यादव, राघवेंद्र प्रताप यादव, मानवेन्द्र प्रताप यादव पुत्रगण श्रीकांत यादव समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी संजय कुमार ने बताया पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गयी है।