उत्तर प्रदेश के हरदोई में मढ़िया गांव में बुधवार रात तेज आंधी में दीवार गिरने से चाचा-भतीजे समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान जान गवाने वालों में गृहस्वामी के उन्नाव निवासी दो रिश्तेदार भी शामिल हैं।
मढ़िया पसरा गांव निवासी रामनरेश पांडेय के बेटे रामेंद्र व शैलेन्द्र का जनेऊ संस्कार शुक्रवार को होना था। इससे पूर्व मंगलवार को घर के बाहर बरामदे में रामचरित मानस का पाठ का आयोजन किय गया था। रामनरेश के बेटे शैलेन्द्र के अनुसार इसी दौरान रात करीब आठ बजे आंधी-पानी के बीच पक्की दीवार भरभरा कर गिर गई। वहां मौजूद पांच मलबे में दब गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया।
इस हादसे में रामनरेश पांडेय, उनका बेटा रामेंद्र, भाई गोकरण, उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाने के गांव शाहपुर खुर्द निवासी साढ़ू राजेश व खानपुर निवासी साला राजकिशोर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन ले जाया गया, जहां रामेंद्र, राजेश, राजकिशोर, गोकरण की देर रात मौत हो गई। रामनरेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर एसडीएम मनोज श्रीवास्तव, सीओ महावीर मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।