उत्तर प्रदेश: आज से 11 और जिलों में 18 वर्ष से ज्यादा वालों को लगेगी वैक्सीन

उत्तर प्रदेश के 11 और जिलों में आज से 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों टीकाकरण केंद्र पर मौजूद रहेंगे। 

आपको बता दें कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ व बरेली में 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। अब आज से अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर व गौतमबुद्ध नगर में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। लखनऊ में टीम 9 के साथ बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक हफ्ते से कोरोना की दूसरी लहर ढलान की ओर है।

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचें ताकि भीड़ से बचा जा सके और कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिले। सीएम ने बताया कि पूरे प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के 1.37 करोड़ लाभार्थियों और 18 वर्ष से ऊपर वालों में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसके लिए 4500 से अधिक केंद्र बनाये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने