त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को संपन्न हो गई। इसमें नौ ब्लाक के 12 गांव शामिल रहें। परिणाम घोषित होने के बाद किसी के सिर जीत का ताज बंधा तो किसी को पराजित होने पर मायूसी मिली। शपथ के बाद निर्वाचित 12 प्रधानों को अपनी-अपनी पंचायतों में विकास कराने का अधिकार मिल जाएगा। डीएम एमपी सिंह सहित पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने मतगणना का निरीक्षण किया और मास्क वितरित किए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 12 गांवो के प्रत्याशी की मृत्यु के कारण चुनाव नहीं कराए थे। जिनका नौ मई को कराया गया। नौ ब्लाक के 12 गांव का प्रधानी का चुनाव पूरी ताकत के साथ उम्मीदवारों ने लड़ा। मंगलवार को सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के नतीजे घोषित कर दिए गए। सभी ग्राम प्रधान शपथ लेने के बाद अपनी पंचायतों में विकास कार्य कराने में जुट जाएंगे। मतगणना के बाद से ग्राम पंचायतों में जश्न का माहौल है। मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। उम्मीदवारों की ओर से लगाए गए एजेंटों को पुलिसकर्मी सहित प्रशासनिक अधिकारी उचित दूरी का पालन करने व मास्क पहनकर कार्य करने की अपील कर रहे थे। मरदह गांव के ग्राम प्रधान पद के चुनाव में मतगणना के बाद पुन: मतगणना कराई गई। जिसमें हरिवंश यादव 551 मत व जयराम प्रजापति को 546 मत मिले। जिसमें हरिवंश यादव पांच मत से विजयी हुए।