सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के पालन की पड़ताल रविवार की सुबह की गयी, तो देखा गया कि अधिकांश ग्राहक और दुकानदार आपसी समाजिक दूरी रखना, तो दूर की बात, वह अपने चेहरे पर मास्क लगाना भी उचित नहीं समझते दिखे। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि ऐसे लोगों की लापरवाही से कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
क्षेत्र के ताजपुर मांझा चट्टी पर सब्जी की थोक व फुटकर विक्रेता अपनी दुकान तो लगाये थे, लेकिन ना तो सामाजिक दूरी का पालन करते देखा गया और ना ही किसी को वहां मास्क लगाये ही देखा गया। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी का इनमें जरा भी भय नहीं है।