सुहवल थाना क्षेत्र के युवराजपुर गांव की गलियों में सन्नाटा है। ग्रामीण कोरोना संक्रमण के संक्रमण को लेकर सावधानी बरत रहें है। गांव की गलियों में सन्नाटा है। ग्रामीण ब्लाक सहित तहसील स्तर के अधिकारियों से गांव की गलियों को सेनेटाइज कराने की मांग कर रहें है। हर घर में कोई न कोई बुखार, सर्दी, जुखाम से ग्रसित है। हर सुबह लोग खरीदारी करने के समीप के बाजार में जाते है, लेकिन एक दूसरे से बात करने में भी कतरा रहे है।
लोग एक दूसरें से आखों से हीं इशारें कर हालचाल पूछ लेते है। गांव में न कोई किसी के घर जा रहें है, वहीं किसी को घर आने भी देना नहीं चाहते। ग्रामीण अपने अपने दरवाजे पर भी मास्क लगाकर तख्त व चारपाई पर बैठे रहते हैं, शाम को गली से गुजरने वाले लोगों से उचित दूरी का ख्याल रखते हुए बस यहीं पूछते है की सब कुशल मंगल तो है न। गांव में लोगों में बातचीत तो पहले भी होती रहीं है, लेकिन अब लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का भय स्पष्ट दिखाई देता है।
गांव में हमेशा चहल कदमी वाली सड़के सन्नाटे की भेट चढ़ गई है। डर ऐसा की मुसीबत की घड़ी में हमेश एक दूसरे की मदद में उठने वाले ग्रामीणों के हाथ कतराने लगे है। जान बचाने के लिए बीमार के घरों में जाकर हाल चाल लेना छोड़ दिए है। गांव में अभी कोरोना संक्रमण खौफ के साए में जी रहें है।