कोरोना कर्फ्यू के दौरान रेलवे कालोनी में ठेले पर सामान बेचना तीन लोगों को महंगा पड़ गया। मंगलवार को आरपीएफ जवानों की निगाह तीनों पर पड़ी तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शासन ने लाकडाउन लगाया है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
लाख प्रयास के बाद भी दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं तो कुछ रेल कालोनियों व शहरी क्षेत्र में घूमकर सामानों की बिक्री कर रहे हैं। जबकि इस समय रेल कालोनियो में तेजी से कोरोना ने पांव पसारा है। दर्जनों रेल कर्मचारी व उनके परिजन संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके बावजूद ठेले पर सामान बेचने वाले कालोनी में पहुंच जा रहे हैं। सेंट्रल कालोनी में ठेले पर सामान बेच रहे तीन लोगों को आरपीएफ ने हिरासत में लेकर कार्रवाई की।